जमुई: दाखिल-खारिज के नाम पर दस हजार रुपये घूस लेते खैरा अंचल निरीक्षक नजीम अख्तर को निगरानी विभाग के टीम ने रंगे हाथों दबोचा गुरुवार को गिरफ्तारी के बाद अंचल निरीक्षक को टीम अपने साथ पटना ले गई। उसे खैरा बाजार स्थित सीआइ के आवासीय कार्यालय से गिरफ्तार किया गया जब वह रायपुरा निवासी नवीन कुमार यादव से दाखिल-खारिज के नाम पर रिश्वत ले रहा था।पटना से आई निगरानी की टीम का नेतृत्व डीएसपी एस के मौजार कर रहे थे। जबकि टीम में राजेन्द्र प्रसाद, विद्यांचल प्रसाद, एमके जायसवाल तथा प्रेम कुमार चौहान शामिल थे अंचल निरीक्षक नजीम अख्तर शेखपुरा जिला के रहने वाला है। अंचल निरीक्षक की गिरफ्तारी की चर्चा का विषय बना हुआ है कि नजीम अख्तर दाखिल-खारिज सहित अन्य कार्य के नाम पर लोगों से पैसा खूब वसूलता था। कई लोग इसके कारनामे से तबाह थे निगरानी के एक अधिकारी ने बताया कि जब वे लोग अंचल निरीक्षक नजीम अख्तर को गिरफ्तार करने उसके आवासीय कार्यालय पर पहुंचे तो वे अधिकारियों से धक्का-मुक्की करने लगे। हालांकि बाद में धावा दल के पुलिसकर्मियों ने उन्हें धर-दबोचा।
अंचल निरीक्षक को ₹10 हजार रुपए रिश्वत लेते निगरानी ने दबोचा गिरफ्तारी के दौरान धक्का-मुक्की की खबर
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -