- Advertisement -
रांची : नगड़ी थाना क्षेत्र के टुंण्डूल रिंग रोड के रोड़ सड़क दुर्घटना में एक 20 वर्षीय युवती की मौत घटना की तत्काल जानकारी के अनुसार पंडरा के निवासी ऋषभ कुमार अपने साथ एक युवती वंशिका कुमारी स्कूटी JH01CN 5823 से टुंडूल गांव की ओर आ रहे थे।
तभी रिंग रोड पर टर्निंग पार करने के दौरान पीछे से एक घर एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी स्कुटी में सवार लड़की के सिर पर गंभीर चोट लगी जिसे लड़की की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
लड़का को हल्का चोट लगा है जिसे प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुची है।
- Advertisement -