एजेंसी: अडानी को लेकर हिंडनबर्ग के खुलासे को लेकर केंद्र सरकार और विपक्ष में पूरी तरह ठन गई है। विपक्ष एकजुट हो गया है। संयुक्त संसदीय समिति से जांच की मांग पर अड़ा हुआ है। इस मुद्दे को लेकर कल भी संसद में हंगामा हुआ था और आज भी संसद में हंगामे के आसार हैं।
उधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि केंद्र सरकार इस मामले पर संसद में चर्चा कराने से कतरा रही है।
गौरतलब हो कि अडानी मामले (Adani Case) पर बीते एक हफ्ते से लोकसभा और राज्यसभा में गतिरोध जारी है। आज (7 फरवरी) इस विवाद के खत्म होने की संभावना जताई जा रही है।
सोमवार को सरकार और विपक्ष के सूत्रों ने इस बात के संकेत दिए कि दोनों पक्ष राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा को तैयार हैं। हालांकि अभी भी विपक्ष की कुछ पार्टियां इस मुद्दे पर सरकार को घेरने के मूड में हैं। इधर भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक में आज होने वाली है। जिसमें विपक्ष से निपटने की तैयारी किए जाने की चर्चा है।
सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस और टीएमसी (Congress-TMC) जैसी बड़ी पार्टियां इस बात के पक्ष में हैं कि अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सदन में बात रखकर अडानी मुद्दे पर सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की जाए। चर्चा प्रश्नकाल के तुरंत बाद शुरू होने की संभावना है।आज करीब 10 घंटे चर्चा के लिए आवंटित किए।अगर सदन सुचारु रुप से चला तो बुधवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चर्चा का जवाब देंगे।