गिरिडीह : गिरिडीह के जोड़ापहाड़ इलाके में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत की खबर है। जबकि एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है।
खबरों के मुताबिक एक अनियंत्रित कार बाइक को ठोकर मारते हुए एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में बाइक पर सवार तीन लोग और कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई। जब भी घटना के बाद कार में व्यक्ति फंसा हुआ था। ताकि मुश्किल से उसे निकाला गया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
सिल्लीः-12 जनवरी सिल्ली स्टेडियम परिसर में राॅकेट बॉल एसोसिएशन सिल्ली की तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती बनाई गई। जिसमे उपस्थित सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों...