10 C
New York
Saturday, April 1, 2023

अपनी बेटी को मेरे आवास पर भेजो कहते थे बीडीओ, नही माना तो लाइसेंस रद्द कर दिया

- Advertisement -

गुमला : जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के चांदगो निवासी करमु गोप, पूर्व जन वितरण प्रणाली दुकानदार ने चैनपुर के बीडीओ शिशिर कुमार सिंह के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया है। करमू गोप ने गुमला SP से लिखित शिकायत में कहा है कि बीडीओ शिशिर कुमार सिंह मेरी बेटी सीमा को गलत निगाह से देखते थे तथा पीडीएस लाइसेंस को बचाने के लिए मेरी बेटी को आवास में बुलाते थे। एक लाख 20 हजार रुपया रिश्वत लेने का आरोप भी लगाया है। गुमला के पुलिस अधीक्षक के पास लिखित शिकायत कर बीडीओ के विरुद्ध कारवाई की मांग की है।

एक लाख 50 हजार रुपये रिश्वत का आरोप

- Advertisement -

करमू गोप ने लिखित शिकायत में कहा है कि मैं पीडीएस दुकान लाइसेन्स नंबर -0197 का डीलर था जिसका डिलरशीप बचाने के लिए उक्त बीडीओ ने मेरी बेटी सीमा को अपने आवास में बुलाया और नहीं जाने पर आवास में भेजने के लिए मुझ पर दबाव बनाया जाने लगा। दिनांक 30 जनवरी 2020 को बीडीओ अपने दो सहयोगी वीरेंद्र गोप व दीपक कुमार के साथ मेरे घर आकर काफी डराने धमकाते हुए पीडीएस लाइसेन्स को बचाने के लिए एक लाख 50 हजार रुपये बतौर रिश्वत की मांग की। इस पर मैं इधर उधर से जुगाड़ कर एक लाख 20 हजार रूपये उन्हें दे दिया। इसके बाद भी वो मेरी बेटी को अपने आवास पर बुलाते रहे, मैंने जब ऐसा नही किया तो मेरा लाइसेंस रद्द कर दिया गया।

अब तक नही मिले 70 हज़ार रुपये

गोप ने अपने शिकायत में बताया कि जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो उन्हें किसी और माध्यम से 50 हजार रुपये लौटाए गए। जबकि बाकी के पैसे अभी तक वापस नही मिले। रुपये मांगने पर कहा जाता है कि अपनी बेटी को मेरे आवास पर भेजो तो रुपये मिल जायेंगे।

- Advertisement -

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles