6.1 C
New York
Tuesday, March 28, 2023

अपहृत व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

साहिबगंज: बोरियो थाना रोड से अपहृत अनाज व्यवसायी अरूण कुमार साह की हत्या अपहर्ताओं के द्वारा गोली मारकर कर दिए जाने की खबर है। इस खबर के बाद क्षेत्र में सनसनी मच गई है। अरुण कुमार शाह का शव रविवार की सुबह बोरिया थाना क्षेत्र के तेलों पंचायत में एक मैदान में मिला उनके आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी।सूचना मिलते ही एसपी समेत तमाम बड़े पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर अपराधियों की तलाश में जुट गई है।

बता दें कि बीते 20 जून को अपराधियों ने अरुण कुमार साह का अपहरण कर उन्हें छोड़ने के में 30 लाख रुपए फिरौती मांगी थी। इधर पुलिस को इस बात की सूचना मिलने के बाद और फिरौती की रकम ना मिलने से खार खाए अपहर्ताओं ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।

बता दें कि अरुण साह के पिता अनाज व्यापारी फुलेश्वर साह की हत्या फिरौती को लेकर वर्ष 2011 में गोली मारकर कर दी गयी थी।

बता दें कि शनिवार को अपहृत व्यवसायी अरुण कुमार की तलाश में निकली बरहेट थाना की पुलिस टीम परअपराधियों ने फायरिंग की थी जिसमें बरहेट थाना प्रभारी हरीश पाठक समेत सहायक अवर निरीक्षक चंद्र राय सोरेन जख्मी हो गए थे। जिसमें सहायक अवर निरीक्षक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है गोली उनके पेट में लगने की बात बताई जा रही है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है।वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने मौके वारदात से दो पिस्टल बरामद किए थे।जबकि अपराधी भागने में सफल रहे।

- Advertisement -

Related News: अगवा व्यवसायी को बरामद करने गयी पुलिस पर अपराधियों ने चलायी गोली एएसआई औऱ प्रभारी थाना घायल..

- Advertisement -

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles