जमशेदपुर: गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज के इंटरमीडिएट आर्ट्स 11वीं कक्षा के छात्रों ने विषय से संबंधित मॉडल प्रदर्शनी लगाया ।
इस प्रदर्शनी का उद्घाटन प्राचार्य डा.मुदिता चंद्रा ने फीता काटकर किया । प्रदर्शनी में इतिहास , राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र ,भूगोल एवं मानव शास्त्र विषय के छात्रों ने अपने विषय से संबंधित प्रदर्शनी लगाया।
इस प्रदर्शनी में इंटरमीडिएट शिक्षक प्रकाश कौर, नवनीत कुमार सिंह ,वफीसा खातून ,शैलजा शुक्ल , प्रिया सिंह एवं भवेश कुमार का अहम योगदान रहा ।
निर्णायक मंडली के सदस्यों में डॉ.पूनम सहाय, डॉ. अमना अंजुम, डॉ उत्पल चक्रवर्ती एवं डॉ अनुराधा कुमारी ने सभी प्रदर्शनी का परीक्षण किया। इसमें इतिहास विभाग के अंकुर एवं ग्रुप प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान भूगोल विषय के दीया एवं ग्रुप को मिला तथा राजनीति शास्त्र विषय से प्रदीप रविदास ग्रुप व मनोविज्ञान विषय के साम्या ग्रुप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।
इस मौके पर डा.आर के चौधरी , डा.डीएन उपाध्याय , डॉ राजेंद्र भारती, डॉ.जेपी नारायण,डा. महारथा ,एसएन मिश्रा ,आरसी ठाकुर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।