रांची :- अमृत भारत योजना के तहत सरकार ने स्टेशन में सुविधाओं की बढोत्तरी का फैसला लिया है। इसके लिए अलग से बजट तैयार किया गया है और इसे मंजूरी भी दे दी गयी है। इस योजना के तहत झारखंड के 57 रेलवे स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं के लिए चुना गया है। इस योजना के तहत सरकार का 176.53 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव है।
झारखंड में रेलवे परिचालन को बेहतर करने औऱ बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने के उद्देश्य से अमृत रेल योजना के तहत 5,271 करोड़ रुपये दिए गए। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि झारखंड को केंद्रीय बजट से राज्य के रेलवे बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए 5,271 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। झारखंड के लिए वार्षिक औसत बजट आवंटन 2009 और 2014 के बीच राज्य को मिलने वाले बजट से लगभग 11 गुना अधिक था.
केंद्र सरकार स्टेशन पर आधुनिक सुविधा देने और रेलवे के परिचालन को झारखंड में और बेहतर करने पर फोकस कर रही है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पहले ही कहा था कि राज्य सरकार भूमि अधिग्रहण, वन मंजूरी और कानून व्यवस्था में सहयोग करते ताकि इन परियोजना को जल्द पूरा किया जा सके। केंद्र सरकार इन योजनाओं पर तेजी से काम करना चाहती है ताकि तय समय से पहले इन योजनाओं को पूरा किया जा सके।
जिन स्टेशनों में यह काम होगा उनमें टाटानगर रेलवे स्टेशन के साथ- साथ चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले बड़ाजामदा, बरकाकाना, मनोहरपुर, घाटशिला, चांडिल, राजखरसावां, मुरी, सीनी स्टेशन भी शामिल है। शनों पर फुटओवर ब्रिज की जगह रूफ प्लाजा बनाया जाएगा टाटा-गोड्डा ट्रेन का समय बदला. टाटानगर से गोड्डा चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन के समय में 20 मार्च से बदलाव किया गया है. इसके तहत यह ट्रेन दोपहर दो बजे के बजाय दोपहर 2.35 बजे रवाना होगी। इसी तरह के कई ट्रेन के परिचानल का वक्त बदला गया है या उनके ठहरने के समय में बदलाव किया गया है।
- Advertisement -