रांची:अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा फैसला आने के बाद रांची में एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन अलर्ट है शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए जिले के डीसी राय महिमापत रे और एसपी अनीश गुप्ता लगातार शहर में भ्रमण कर जायजा ले रहे हैं.
चौक चौराहे पर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है, ताकि स्थिति सामान्य रहे. डीसी ने कहा कि रांची सामाजिक सौहार्द के लिए जाना जाता है दूसरी ओर मामले की गंभीरता को देखते हुए 11 नवंबर तक राजधानी रांची में धारा 144 लागू कर दिया गया है.
एसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से शहर में सुरक्षाबल लगाए गए हैं. उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की उन्होंने कहा कि इसको लेकर प्रसाशन सजग है. इसी के तहत बगैर इजाजत के प्रदर्शन और जुलूस पर रोक लगा दी गई है. सोशल साइट्स पर भी पैनी नजर रखी जा रही है फिलहाल अयोध्या पर आए फैसले के बाद राजधानी रांची बिल्कुल सामान्य है. लोग सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते नजर आ रहे हैं, लेकिन एहतियातन शहर में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है.
अयोध्या मसले पर एससी के फैसले के बाद रांची अलर्ट पर
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
READ THIS ALSO
