रांची :- ज्ञात रहे कि रेलवे कर्मचारियों की सुख-सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे के अवकाश प्राप्त रेलवे कर्मचारियों का एक संगठन है जो रेलवे से अवकाश प्राप्त कर्मचारियों के भविष्य के सपनों को सुनहरा बनाने के लिए के मार्ग में आने वाली बाधाओं को संगठन के माध्यम से दूर करते रहता है। इसी क्रम में रांची मंडल के हटिया सामुदायिक भवन में अवकाश प्राप्त “रेल कर्मचारी कल्याण समिति” का वार्षिक अधिवेशन हुआ जिस के मुख्य अतिथि अपर रेल मंडल प्रबंधक मनीष कुमार थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर रेल मंडल प्रबंधक श्री मनीष कुमार के हाथों दीप प्रज्वलित कर किया गया इस क्रम में सबसे पहले विगत वर्षों में स्वर्गवास हो चुके अवकाश प्राप्त रेलवे कर्मचारियों को 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा को शांति पहुंचाई गई। इसके बाद इस संगठन के संगठनात्मक चुनाव हुए। जिसमें श्री चंचल कुमार सिंह को पुनः शाखा सचिव चुना गया।
प्रेसिडेंट के रूप में सुरेश कुमार पदभार ग्रहण किए कार्यकारी प्रेसिडेंट के रूप में जी कैब्रत्ता ने शपथ ली।
मुख्य संरक्षक श्री जगजीत सिंह बहल को चुना गया. अवकाश प्राप्त रेल कर्मचारी कल्याण समिति ने अवकाश प्राप्त हुए ऐसे 5 कर्मचारियों को भी अपर रेल प्रबंधक के द्वारा सम्मानित किया गया जो 75 वर्ष की आयु को पूर्ण कर चुके हैं उनकी लंबी उम्र की कामना करते हुए उन्हें सम्मान स्वरूप शाल ओढ़ाकर सम्मानित गया। संगठन ने अपनी रूपरेखा को विस्तार से वर्णन करते हुए बताया कि हम इस संगठन को इस तरह देखना चाहते हैं जैसे घरों में बुजुर्गों की देखभाल होती है उसी तरह यह संगठन परिवार की तरह अवकाश प्राप्त रेल कर्मचारियों से जुड़ा हुआ है और उनके भविष्य को बेहतर करने के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।
मौके पर विशिष्ट अतिथि के रुप में मंडल समन्वयक रेलवे मेंस कांग्रेस रांची श्री नित्या लाल कुमार के साथ रेलवे मेंस कांग्रेस हटिया शाखा के सचिव मनोज कुमार राय, कोषधक्ष्य बैद्यनाथ मंडल मौजूद रहे कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक श्री जय प्रकाश वर्मा सहित बोकारो, राउरकेला, झारडूगुगा, बालेसर, समेत सैकड़ों अवकाश प्राप्त रेलवे कर्मचारी मौजूद रहे।