जिले में 1 से 15 जून तक अवैध माइनिंग के खिलाफ चलेगा विशेष अभियान
पलामू : डीसी शशि रंजन ने मेदनीनगर जिले में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के दिए आदेश। कोई भी अंचल में कहीं कोई अवैध खनन करता है तो ऑन स्पॉट वाहन को जब्त करते हुए माफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें।यह बातें उपायुक्त शशि रंजन ने कही।वे शनिवर को एनआईसी के सभागार में खनन टास्क फोर्स की बैठक कर रहे थे।उन्होंने अवैध खनन,भंडारण,परिवहन की रोकथाम के लिये मिशन मोड में कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।
1 से 15 जून तक विशेष अभियान
उपायुक्त शशि रंजन ने सभी पदाधिकारियों को 1 जून से 15 जून तक अवैध माइनिंग के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है. डीसी ने सदर,छतरपुर व हुसैनाबाद एसडीओ और सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
जिले से बाहर जाने वाले मार्गों पर सीसीटीवी युक्त चेक पोस्ट बनाने पर हुई चर्चा
बैठक में उपायुक्त श्री रंजन ने जिले में अवैध परिवहन वालों के खिलाफ नकल कसने हेतु अधिकारियों संग जिले से बाहर जाने वाले मार्गों पर सीसीटीवी युक्त चेक पोस्ट बनाने पर चर्चा की।इस दौरान उन्होंने हरिहरगंज,मनातू,दंगवार समेत अन्य स्थानों पर सीसीटीवी युक्त चेक पोस्ट बनाने पर चर्चा किया।इसके अलावे उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को उनके क्षेत्र अंतर्गत वैध लीज एरिया की जांच करने की बात कही।उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें की लीज धारक लीज एरिया में भी खनन का कार्य करें।उन्होंने प्रत्येक क्रशर पर साइन बोर्ड लगवाने की बात कही।
अवैध खनन को प्राथमिकता देते हुए इसे हर हाल में रोकें:एसपी
वर्चुअल बैठक में पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने सभी थाना प्रभारी को अवैध खनन को प्राथमिकता देते हुए इसपर हर हाल में रोक लगाने की बात कही।उन्होंने सभी थाना प्रभारी को अंचलाधिकारी,डीएमओ,व डीटीओ,डीएफओ के साथ बेहतर समन्वय में रहने की बात कही।
बैठक में ये उपस्थित
एनआईसी के सभागार में उपायुक्त के अलावा अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह मौजूद थे।वहीं वर्चुअल रूप से एसपी,डीएफओ,सभी एसडीओ,बीडीओ,अंचलाधिकारी,थाना प्रभारी,श्रम अधीक्षक समेत अन्य उपस्थित थे।
जिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नंबरः-06562-228008 तथा 9065016304
#Team PRD(Palamu)