20.5 C
New York
Saturday, June 3, 2023

अवैध बालू लदा ट्रेक्टर जब्त, मालिक व चालक गिरफ्तार

- Advertisement -

खबर – सरिता देवी

मझीआंव : थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ऊंचरी गांव के समीप थाना प्रभारी रणविजय नारायण सिंह के द्वारा मंगलवार को देर शाम विशेष गस्ती अभियान के दौरान अवैध रूप से बालू लदा ट्रैक्टर क्रमांक Jh- 14-G 1568 को जप्त कर थाने लाया गया। वही वाहन मालिक व चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी रणविजय नारायण सिंह ने बताया कि बालू डंपिंग यार्ड से दिए गए चालान में अंकित समय सीमा के 12 घंटे बाद बालू उक्त ट्रैक्टर के द्वारा ले जाया जा रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर पर लदा बालू सहित चालक व मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि चालान देखने के बाद प्रथम दृष्टया मामला फोर्जरी लगता है। इसी आधार पर बालू लदा ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाया गया तथा वाहन मालिक और चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

क्षेत्र में किसी प्रकार का गोरख धंधा पनपने नहीं दूंगा : थाना प्रभारी

साथ ही उन्होंने कहा कि इस थाना में मेरे रहते क्षेत्र में किसी प्रकार का गोरख धंधा पनपने नहीं दूंगा। इधर इस तरह के पुलिसिया कार्रवाई से अवैध रूप से गोरख धंधा में संलिप्त कारोबारियों में तथा ट्रैक्टर मालिकों में हड़कंप मचा है। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत में प्रतिबंधित नदियों से बालू का उठाव नहीं करने दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बाजार के सभी होटल संचालकों को निर्देश देते हुए कहा है कि होटलों में शराब पीने वाले को मना करें। अन्यथा आप पकड़े जाने पर होटल संचालकों को भी जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में अमन चैन बहाल रखना प्रशासन का काम है। इसका शत-प्रतिशत प्रशासनिक दृष्टिकोण से अनुपालन किया जाएगा।

- Advertisement -

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles