6.1 C
New York
Tuesday, March 28, 2023

अवैध रूप से माइका भंडारण के खिलाफ चला अभियान,9 टन माइका,4700 बोरा माइका फ्लैक्स जब्त, कारोबारियों में मचा हड़कंप

कोडरमा: जिले में अवैध रूप से बिना लाइसेंस के या लाइसेंस की अवधि समाप्त होने के बावजूद माइका कंपनियों के द्वारा बड़े पैमाने पर माइका, माइका फ्लेक्स और माइका पाउडर भंडारण के खिलाफ जिला उपायुक्त के निर्देश पर विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी कर 9 टन माइका तथा 4700 बोरा माइका फ्लैक्स व माइका फाइन को जब्त करने की खबर है। इस खबर के बाद माइका के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। एक ओर प्रशासन द्वारा कई गोदामों को सील करने की खबर है वहीं दूसरी ओर कई गोदाम के मालिक इसे बंद कर फरार हैं।

खबरों के अनुसार उपायुक्त के निर्देश पर माइका गोदामों की जांच के लिए एसडीओ के नेतृत्व में टीम का गठित कर बुधवार को झुमरीतिलैया के चित्रगुप्त नगर रोड स्थित विपुल माइका कंपनी के गोदाम की जांच की। जांच के दौरान 9 टन माइका तथा 4700 बोरा माइका फ्लैक्स व माइका फाइन को जब्त किया गया है। जब्त माइका को संचालक विपुल बगेड़िया, पिता नवल किशोर बगेड़िया के जिम्मे सुपुर्द किया गया। वहीं टीम ने संचालक को कागजात जमा करने के लिए समय दिया है। जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं चंदवारा व झुमरीतिलैया के तिलैया बस्ती के गोदाम में भी जांचोपरांत टीम ने सील कर दिया। जबकि लोकाई स्थित गोदाम की भी जांच की थी जहां मुख्य गेट में ताला लटका पाया गया।

छापामारी अभियान में डीएसपी मुख्यालय संजीव सिंह, एसीएफ जीएस मुंडा, वाणिज्यकर पदाधिकारी, तिलैया थाना प्रभारी, कारखाना निरीक्षक, खनन निरीक्षक जितेंद्र कुमार आदि शामिल थे।

बता दें कि माइका गोदामों की जांच में बड़ी गड़बड़ी उजागर हो रही है। बिना अनुज्ञप्ति व भंडारण लाइसेंस के बड़े पैमाने पर माइका, माइका फ्लैक्स , माइका पाउडर पाया जा रहा है। सप्ताह घर में बिना अनुज्ञप्ति के संचालित तीन ऐसे गोदामों को सील कर दिया गया है। हालांकि प्रशासन द्वारा कागजात प्रस्तुत करने के लिए संचालकों को समय दिया गया है।

वहीं खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर का कहना है कि बिहार माइका एक्ट के तहत कुछ लोगों को पूर्व में डीलर व भंडारण लाइसेंस दिया गया था। लेकिन वर्तमान में लाईसेंस रिन्यूअल नहीं है। ऐसे में जमा किये गये माइका को सही नहीं माना जाएगा। फिर भी कागजात जमा करने का मौका संचालकों को दिया जा रहा है।

इधर फ्लैक्स खनन पदाधिकारी के अनुसार 4700 बोरा में पाया गया। कागजात नहीं प्रस्तुत करने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। जांच में 1347 बोरा माइका फ्लैक्स, 1374 बोरा माइका फाइन्स के अलावा 1972 बोरा अन्य प्रोसेसिग पाउडर पाया गया।

- Advertisement -

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles