बॉलीवुड के पॉवर कपल के नाम से मशहूर अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा खान की राहें जुदा हुए लगभग डेढ़ वर्ष बीत चुके हैं दोनों ने गुजरे लम्हों और पलों में ऊपर से तो बहुत खुश नजर आ रहे हैैं लेकिन पुराने लम्हे, पल व जिस्मानी स्पर्श सब कुछ याद दिला ही देती है और जुबां पर छलक कर दिल की बात सब कुछ बयां कर देती है वैसे ही मलाइका ने अपने दिल का दर्द तलाक के डेढ़ साल बाद मीडिया के समक्ष इजहार कर दिया उसने क्या कहा यह जानने के पहले हम आपको पहले फिलवक्त की उन दोनों की जिंदगी पर प्रकाश डालते हुए कहना चाहते हैं कि खबरों के अनुसार जहां एक तरफ अरबाज खान इटैलियन गर्लफ्रेंड जियोर्जिया के साथ शादी करने जा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर मलाइका पिछले कई महीने से बार-बार अर्जुन कपूर के साथ सुर्खियों में है।वैसे तो मीडिया के सामने मलाइका हमेशा ही अरबाज से तलाक के मुद्दे पर हमेशा एक संदिग्ध चुप्पी में रहीं ।
लेकिन हाल ही में करीना कपूर के रेडियो शो में मलाइका ने अरबाज के साथ तलाक के राज को खोला सुनिए उसने क्या कहा……..
अनहैप्पी मैरिड लाइफ से अच्छा था तलाक
खास बात यह थी कि करीना के शो का टॉपिक भी वूमन एंड डिवोर्स ही था। जहां इस बारे में मलाइका और करीना में जमकर चर्चा हुई। मलाइका ने इस बातचीत के दौरान खुलकर कहा कि मैं अपनी शादी में खुश नहीं थी और अनहैप्पी मैरिड लाइफ और कमजोर रिश्ते में जीने से अच्छा था कि हम अलग हो गए।मेरी और अरबाज की शादी टूट चुकी है ।
हम दोस्त नहीं लेकिन बेटे की खातिर