अयोध्या :जमीन विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई का अंतिम दिन चल रहा था और पक्षकारों के वकील अपने अपने पक्ष रख रहे थे इसी दरमियान रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्षकार के वकील राजीव धवन ने कोर्ट में कोर्ट में ऐसी घटना को अंजाम दे दिया कि हर कोई चकित रह गया कोर्ट रूम में हिंदू महासभा के पक्षकारों के वकील विकास सिंह अपनी दलीलें दे रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कोर्ट में एक किताब दिखाई और इसके साथ ही एक राम जन्मभूमि का नक्शा भी दिखाया। जिसके अंदर राम जन्मभूमि के बारे में पूरी जानकारी थी।जिसे अचानक राजीव धवन ने फाड़ दिया।
सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन के नक्शा फाड़ने की खबर तेजी से वायरल हुई तो उन्होंने कोर्ट में इस पर सफाई भी दी। उन्होंने कहा कि सभी जगहों पर खबर है कि मैंने नक्शा फाड़ा, लेकिन मैंने यह कोर्ट के आदेश पर किया। मैंने कोर्ट में कहा था कि मैं इसे फेंकना चाहता हूं लेकिन सीजेआई ने कहा आप इसे फाड़ सकते हैं। ऐसे में मैंने वहीं किया जो मुझे कहा गया। सीजेआई बहस के दौरान कहा था कि आप इसे फाड़ सकते हैं।
लेकिन सूत्रों के मुताबिक हिंदूमहासभा के वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने अचानक साक्ष्य पेश किया। इससे पहले नक्शे का कोई जिक्र नहीं था। मुस्लिम पक्ष का मामला कमजोर पड़ते देख राजीव धवन गुस्से में आ गए। क्योंकि आज दलीलों का अंतिम दिन है। मुस्लिम पक्ष दलीलें दे चुका है। ऐसे में मुस्लिम पक्ष के वकील नए साक्ष्य को लेकर कोई काउंटर नहीं कर सकते। ऐसे में राजीव धवन ने साक्ष्य को ही कोर्ट के सामने फाड़ दिया।