रांची : झारखंड सरकार के द्वारा कुछ दिनों पहले सरकारी आवास खली करने को लेकर पहल की गयी थी। जिसके बाद विपक्ष के द्वारा सर्कार पर निशाना साधा जा रहा है। पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने कहा है कि झारखंड सरकार को अपनी ताकत पर अहंकार हो गया है। राज्य सरकार पूर्व मंत्री एवं वर्तमान में जीते हुए विधायक का मानहानि नहीं कर सकती। राज्य सरकार के भवन निर्माण विभाग ने मुझे धुर्वा सेक्टर-3, एफ-25 आवास आवंटित किया था। लेकिन 16 जून तक आवंटित आवास विभाग द्वारा खाली करवा कर मुझे हस्तांतरित नहीं किया गया।
पुलिस के माध्यम से घर खाली करवाने की धमकी जायज नहीं
इस समय उस आवास में मरम्मत चल रहा है। 30 जून को मैंने भवन निर्माण विभाग के सचिव को पत्र लिख कर सूचित किया था कि मुझे आवंटित आवास के सभी बाथरूम की स्थिति ठीक नहीं है। इसे अविलंब ठीक करवाया जाए। लेकिन अभी तक इस पत्र के आलोक में ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में पुलिस के माध्यम से घर खाली करवाने की धमकी जायज नहीं है।
भाजपा के कई पूर्व मंत्री व विधायक हेमंत सरकार के टारगेट पर
बाउरी ने कहा कि वह कोई हारे हुए विधायक नहीं हैं। पूर्व की सरकार में मंत्री रह चुके हैं। अगर सरकार एवं उनके पदाधिकारियों को लगता है कि वे ताकत के बल पर घर खाली करवा सकते हैं तो वे करवा लें। मेरा सामान सरकारी आवास से बाहर निकाल दें। भाजपा के कई पूर्व मंत्री व विधायक को राज्य की हेमंत सरकार ने टारगेट पर लिया है। जबरन घर खाली करवाया जा रहा है। मंत्रियों को उनके कैडर के अनुसार भवनों का अलाॅटमेंट होता है।
- Advertisement -