- Advertisement -
झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के 17 सीटों पर गुरुवार को सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। चुनाव आयोग के द्वारा भरपूर तैयारी की गई है। सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम भी किये गए हैं। परंतु कुछ मतदान केंद्रों पर बिजली नही होने के कारण मोमबत्ती और टॉर्च की रौशनी में मतदान कराया जा रहा है।
चतरा जिले के सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 384 पर मोमबत्ती और टॉर्च की रोशनी में मतदान हो रहा है।
गिरिडीह जिले के धनवार विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 114 पर भी अंधेरा पसरा हुआ है।
वहां भी वोटिंग के लिए टॉर्च और मोमबत्ती का सहारा लिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि धनवार विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी समेत कई बड़े नेता मतदान करेंगे।
- Advertisement -