रांची : मौसम पूर्वानुमान के तहत 22 से 27 जून तक रांची समेत आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे। 22 जून को गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। 23 जून का हल्की बारिश व 24 जून को गरज के साथ एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। 25 जून को गरज या बारिश होने की संभावना है।
जमशेदपुर में अगले 3 घंटे में आपके इलाके में गरज के साथ बिजली/वज्रपात गिरने की संभावना है। कृपया सुरक्षित स्थान पर शरण लें.घटना की जगह EAST SINGHBHUM, CHAKULIA,KALIAYAAM, Hatibadi अक्षांश 22.46, देशान्तर 86.65, रेडियस 10 किमी।
26 व 27 जून को एक-दो बार गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. एसडी कोटाल ने बताया कि फिलहाल मध्य पाकिस्तान से पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी तक बना टर्फलाइन उत्तरी पंजाब से उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी से होते हुए हरियाणा, दक्षिणी उत्तर प्रदेश, झारखंड व उत्तरी ओडिशा के तटीय क्षेत्रों तक समुद्रतल से ऊपर 2.1 किमी. तक स्थित है।
इसके अलावा उत्तरी ओडिशा के आंतरिक हिस्सों व आसपास के क्षेत्रों में समुद्रतल से ऊपर 7.6 किमी. में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर है, जो दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में राज्य में सबसे अधिक बारिश बालूमाथ (लातेहार) में 44.0 मिमी. दर्ज की गई। जबकि राज्य के लगभग सबी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई।
रविवार को राज्य में कहां कितनी बारिश हुई
बालूमाथ : 40 मिमी.
लातेहार, पुटकी, पुंकी, बाकारो : 30 मिमी.
निमडीह, रांची, मनातू, मैथन, बरकीसुरैया, तोपचांची, कोनेर : 20 मिमी.
रामगढ़, सिमडेगा, हिंदगीर, डालटनगंज, लोहरदगा, मसानजोर, तिलैया, बरही, नंदाडीह, जमशेदपुर : 10 मिमी.
- Advertisement -