- Advertisement -
धनबाद:ईसीएल की मुगमा क्षेत्र की राजापुर कोलियरी में कोयला चोरी की गुप्त सूचना मिलने के बाद पहुंचे सुरक्षाकर्मियों पर कोयला चोरों ने पथराव शुरू कर दिया कोयला पहुंचे तो उनपर हमला बोल दिया गया। अपने बचाव में सुरक्षाकर्मियों को दो राउंड हवाई फायरिंग कर चोरों को खदेड़ दिया। सुरक्षाकर्मियों ने हमले की गलफरबडी ओपी पुलिस और सीआईएसएफ को दी।सूचना पाकर गलफरबाडी ओपी पुलिस और सीआईएसएफ भी पहुंची। इसी बीच अपने बचाव में ईसीएल मुगमा एरिया के सुरक्षा कर्मियो द्वारा दो राउंड गोली चलाई। गलफरबाडी पुलिस और सीआईएसएफ दोनो को पहुंचते ही कोयला चोर भाग खड़े हुए। चोरो के भागने पर लगभग 20 टन कोयला जब्त किया गया। इस आशय की लिखित शिकायत ईसीएल मुगमा एरिया सुरक्षा पदाधिकारी श्रवण कुमार झा के द्वारा गलफरबाडी ओपी मे किए जाने की खबर है।
- Advertisement -