धनबाद: चिरकुंडा थाना क्षेत्र ईस्ट कुमारडुबी कोलियरी में ड्यूटी के दौरान स्विचमैन नरेश नोनिया की अज्ञात अपराधियों ने बुधवार देर रात चाकू मारकर हत्या कर दी। उसके बाद अपराधी फरार हो गये। घटना की सूचना मिलने पर गुरूवार की सुबह पुलिस मौके वारदात पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में लग गई।
खबरों के अनुसार ईस्ट कुमारडुबी कोलियरी में
स्विचमैन के पद कार्यरत नरेश नोनिया ईस्ट कुमारडुबी कोलियरी में ड्यूटी पर तैनात था। इसी बीच बुधवार की देर रात अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी। स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति का शव देखा और चिरकुंडा पुलिस को सूचित किया। मौके वारदात पर चिरकुंडा पुलिस पहुंची।आज तक किसी ने नरेश नोनिया के रूप में हुई। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है फिलहाल तक हत्या का कारण पता नहीं चल पाया।