जमशेदपुर:गालूडीह थाना इलाके के गालूडीह बराज डैम पर उड़नदस्ता की टीम ने शुक्रवार को स्कॉर्पियो से ले जाए जा रहे 42 लाख रुपए जब्त किए।स्कॉर्पियो पर सवार शख्स ने खुद को बंधन बैंक का प्रबंधक बताया और कहा कि नरसिंहगढ़ शाखा से जमशेदपुर रुपये ले जा रहे हैं। लेकिन उड़नदस्ता की टीम उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुई और रुपये जब्त कर वरीय अधिकारी को सूचना दे दी। जांच के बाद ही पता चलेगा आखिर रुपए कहां ले जाए जा रहे थे। स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया गया है।