सिमडेगा:- उपायुक्त सिमडेगा श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित आत्मा सभाकक्ष में जिला बैंक प्रबंधकों के साथ किसान क्रेडिट कार्ड से जिला के इच्छुक किसानों को लाभान्वित करने से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ। उपायुक्त ने कहा कि केन्द एवं राज्य सरकार के द्वारा जिला के किसान को केसीसी ऋण से शतप्रतिशत आच्छादित करने के पहल पर सिमडेगा जिला में मिशन मूड में इच्छुक लाभुकों का केसीसी फर्म भरते हुए ऋण देने का कार्य किया जाएगा।
एक सप्ताह में शतप्रतिशत इच्छुक लाभुकों को केसीसी से अच्छादित करने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक, जिला मत्स्य पदाधिकारी, सभी सिमडेगा जिला बैंक प्रबंधक व संबंधित पदाधिकारी को दिया। उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अपने प्रखण्ड में पंचायतवार कर्मी के द्वारा इच्छुक किसानों के साथ-साथ बकरी, मुर्गी पालन, मछली पालन, गो पालन के इच्छुक व्यक्तियों का फर्म एकत्र करते हुए लाभूक के नजदीकी बैंक में जमा करेंगे, बैंक कर्मियों द्वारा आवश्यक कागजी प्रक्रिया व शत्र्तों की जांच करते हुए ऋण देने का कार्य किया जाएगा।
जिला कृषि पदाधिकारी को प्रखण्ड के प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, जनसेवक, बीटीएम, एटीएम, कृषक मित्र के माध्यम से शतप्रतिशत इच्छुक किसानों को केसीसी के लाभ दिलाने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने सरकारी बैंकों के साथ-साथ गैर सरकारी बैंकों को सरकार के लाभकारी, कल्याणकारी एवं विकासकारी योजनाओं से जिला के आम-जनों को लाभ दिलाने की दिशा में अपना प्रफोमेंस ठीक करने को कहा। प्राईवेड बैंक प्रबंधक भी यह सुनिश्चित करें, कि बैंकों में प्राप्त किसान के आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ऋण देने की बात कही। वहीं उन्होने सभी बैंक प्रबंधक से कहा कि बैंक आने वाले किसानों, पेंशन योजना के लाभूक व अन्य लोगों के लेन-देन एवं योजनान्तर्गत सुविधा देने की दिशा में सहजता पूर्ण कार्य करें। नियमो का पालन करते हुए इच्छुक जिला के किसानों को ऋण मुहैया करायें।
गव्य, पशुपालन, मत्स्य पदाधिकारी भी अपने इच्छुक लाभुकों को केसीसी फाॅर्म भरवाकर उन्होने लाभ से आच्छादित करें।
उपायुक्त ने किसान क्रेडिट कार्ड के कार्यों के निगरानी हेतु वरीय पदाधिकारी उपविकास आयुक्त श्री दिनेश कुमार सिंह को बनाया। सरकार के निदेशानुसार जिला में किसानों को शत-प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड ऋण के साथ-साथ बकरी, मुर्गी पालन, मछली पालन, गो पालन के इच्छुक व्यक्तियों को ऋण से आच्छादित करने के लिए अभियान चलाकर एक सप्ताह के अन्दर आवेदन प्राप्त किये जाने हेतु अग्रणी जिला प्रबंधक सिमडेगा, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी सिमडेगा एवं डीडीएम नाबार्ड से प्रतिदिन समन्वय स्थापित कर केसीसी ऋण के लिए प्राप्त किये जा रहे फाॅर्म का विभागवार/बैंकवार मोनेट्रींग करते हुए प्रतिवेदन समर्पित करेंगे।
बैठक में उविकास आयुक्त श्री दिनेश कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी श्री अशोक चैधरी, एलडीएम श्री श्रीकांत, सभी बैंकों के बैंक प्रबंधक उपस्थित थें।