सिमडेगा:-उपायुक्त सिमडेगा मृत्युंजय कुमार बर्णवाल की अध्यक्षता में सोमवारी जनता दरबार का आयोजन समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में हुआ। उपायुक्त आम-जनों की समस्याओं से रूबरू होते हुए समयबद्ध रूप से निष्पादन की दिशा में अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश।
- Advertisement -
जनता दरबार में भुतपूर्व सैनिक बिहार रेजिमेंट के सहदेव कोस्टा, ग्राम सलडेगा अहीर टोली सिमडेगा ने जनता दरबार में उपायुक्त को आवेदन देकर बताया कि मेरा जमीन एवं मकान नहीं है, किराये के मकान में रहता हूं। साथ हीं मुझे रहने में काफी परेशानी हो रही है। उपायुक्त ने मौके पर अपर समाहर्ता श्री अमरेन्द्र कुमार सिन्हा को बुलाकर भुतपूर्व सैनिक श्री सहदेव कोस्टा को सरकार के नियमानुसार जमीन मुहैया कराने की बात कही।
वहीं उपायुक्त से पाकरटांड़ प्रखण्ड के करजीडांड़ ठेठईटांगर गांव के ग्रामीवासियों ने स्वहस्ताक्षरीत आवेदन उपायुक्त को सौंपते हुए बताया कि उक्त गांव में गैरमजुरूवा जमीन पर भूमिदान/बंदोबस्ती किया गया है। यह भूमि को पूर्व से हीं चरागाह के लिए छोड़ा गया है। इस जमीन पर जिसे भूमिदान दिया गया है, वह रैयती है। ग्रामवासियों ने उक्त मामले की पुनः जांच कराने की बात कही।
- Advertisement -
उपायुक्त ने अंचलाधिकारी पाकरटांड़ को मामले की स्थली जांच करते हुए प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। इस आवेदन को मैराथन धाविका संगीता लकड़ा कुछ ग्रामवासियों के साथ लेकर आईं थीं। परिचय प्राप्त होते हीं उपायुक्त ने उनसे अपनी समस्या रखने की बात कही। जिसपर उन्होने बताया कि मेरे पास काम नहीं है। उपायुक्त ने तत्काल जिला स्थापना पदाधिकारी एवं जिला खेल पदाधिकारी को बुलाकर आदेश दिया कि प्रशासन द्वारा इन्हे जिस तरह का भी मदद दिया जा सकता है, वह दिलाया जाये।
तत्काल उनसे आवेदन की मांग की गई, जिसमें पुरा प्रमाण पत्र संलग्न करने की बात कही गई। ताकि उन्हे उनकी योग्यता के अनुसार तत्काल कार्य दिया जा सके एवं जिला खेल पदाधिकारी को उनके सारे प्रमाण पत्र के साथ राज्य सरकार को सरकारी नियुक्ति की अनुशंसा करते हुए भेजवाने की बात कही।
वहीं निरेश खातुन ने बिमारी के इलाज करवाने हेतु उपायुक्त से आवेदन के माध्यम से मुलाकात की। उन्होने बताया कि मेरे पास लाल कार्ड है, परन्तु रांची रिम्स जाने के लिए पैसे नहीं है। उपायुक्त ने जिला कल्याण पदाधिकारी को चिक्तिसा अनुदान दिलाने की बात कही।आज जनता दरबार में जिला जन शिकायत पदाधिकारी श्रीमती रेणु बाला उपस्थित थीें।
- Advertisement -