- Advertisement -
- Advertisement -
सिमडेगा:- उपायुक्त सिमडेगा श्री सुशांत गौरव ने आगामी 15 अगस्त 2020 स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के मद्देनजर अलबर्ट एक्का स्टेडियम का निरीक्षण किया। कोरोना संक्रमण का जिला में बढ़ती संख्या को देखते हुए सीमित लोगों की उपस्थिति में उपायुक्त सिमडेगा के द्वारा अलबर्ट एक्का स्टेडियम में झंण्डोत्तोलन किया जाएगा।

- Advertisement -
बताया गया कि इस वर्ष जिला सशस्त बल की एक टुकड़ी परेड में भाग लेगी। स्टेडियम परिसर में बैरेकेटिंग करते हुए रंग-रोगन, साज-सज्जा का कार्य कराने का निर्देश दिया गया है। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् को दो दिन तक प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया कि आम-जन सामुहिक भीड़ वाले जगहों पर न जाए। लोग घर में हीं रहकर स्वतंत्रता दिवस मनायें। मास्क का प्रयोग एवं सामाजिक दूरी बनायें रखें।
- Advertisement -
कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष प्रभात फेरी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सिमडेगा मुख्य समारोह के दिन अलबर्ट एक्का मैदान में विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे। साथ हीं कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों की संख्या सीमित हो तथा उपस्थित लोगो से सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला के सभी शराब दुकान बन्द रहेंगे। इसकी व्यवस्था उत्पाद अधीक्षक, सिमडेगा सुनिश्चित करेंगे। सिविल सर्जन सिमडेगा जीवन रक्षक दवाईयों के साथ चिकित्सक दल एम्बुलेंस सहित प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे।

झण्डोत्तोलन समय-सारणी इस प्रकार है:-
08:30 बजे पूर्वाह्न में उपायुक्त आवास। (अन्य पदाधिकारियों द्वारा उनके आवासीय कार्यालय में किया जाएगा।
09:00 बजे पूर्वाह्न में अलबर्ट एक्का मैदान।
09:50 बजे पूर्वाह्न में समाहरणालय। (अन्य पदाधिकारियों द्वारा संबंधित कार्यालय में किया जाएगा।)
उपायुक्त ने प्लास्टिक के राष्ट्रीय झण्डे की बिक्री एवं उपयोग पर सख्ती से रोक लगाने का निर्देश दिया गया है।स्टेडियम निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता श्री अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, डीएसपी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमण्डल, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् के अलावे अन्य उपस्थित थें।
- Advertisement -