- Advertisement -
रांची:-त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के अंतर्गत 14 मई 2022 को प्रथम चरण के मतदान को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसी कड़ी में आज दिनांक 10 मई 2022 को उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने मोरहाबादी स्थित डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया।
प्रथम चरण के मतदान के लिए संबंधित कोषांग के वरीय पदाधिकारी से पोलिंग पार्टी के डिस्पैच, कर्मियों हेतु बैठने की व्यवस्था, मैपिंग सुविधाओं आदि की जानकारी लेते हुए उन्हांेंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपविकास आयुक्त रांची श्री विशाल सागर एवं संबंधित कोषांग वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
13 को पोलिंग पार्टियों की डिस्पैच
उपायुक्त श्री छवि रंजन ने बताया कि 14 मई को प्रथम चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टी का डिस्पैच मोरहाबादी स्थित डिस्पैच संेटर से एक दिन पहले 13 मई 2022 को किया जाएगा, इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। उन्होंने बताया कि मोरहाबादी स्थित फुटबॉल स्टेडियम में पोलिंग पार्टी के बैठने की प्रखंडवार व्यवस्था होगी। तैयारियों का जायजा लेते हुए उपायुक्त श्री छवि रंजन ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने का निदेश
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री छवि रंजन ने मतदान कर्मियों के लिए आवश्यक बुनियादी न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने डिस्पैच सेंटर में पेयजल, शौचालय की सुविधा, चिकित्सा सुविधाएं और हेल्प डेस्क की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
उपायुक्त श्री छवि रंजन ने बैलेट बॉक्स के रख रखाव का भी निरीक्षण करते हुए संबंधित पदाधिकारी को उचित दिशा-निर्देश दिये।
- Advertisement -