- Advertisement -
यूपी: उमेश पाल अगवा कांड में 17 साल बाद माफिया अतीक अहमद पर एमपी एमएलए कोर्ट फैसला सुनाएगा। उमेश पाल की पत्नी बोली फांसी की सजा होनी चाहिए क्योंकि यदि अब बच जाएगा तो किसी को पनपने नहीं देगा हम लोग डरे हुए हैं हम लोग घर से निकलने से डरते हैं। आज इस मामले में जजमेंट डे होने के कारण कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। जज दिनेश चंद्र शुक्ल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है जो आज फैसला सुनाएंगे।
इधर दूसरी ओर उमेश पाल के घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
इधर दूसरी और अधिवक्ता संघ के मंत्री ने भी आज ही फैसला सुनाने की मांग की है।
बता दें कि अतीक के खिलाफ लगभग एक सौ हत्या किडनैपिंग आदि के केस दर्ज है।उसके भाई अशरफ अहमद के खिलाफ 10 मामले दर्ज है।
बता दें कि माफिया अतीक अमर साबरमती जेल में बंद था जिसे यूपी पुलिस प्रयागराज ले आई है जिसे नैनी जेल में रखा गया है जहां वह विशेष सेल में रखा गया है 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है लगभग डेढ़ दर्जन सीसीटीवी कैमरे उनकी निगरानी में रात दिन लगे हुए हैं। जेल परिसर में भी सीसीटीवी कैमरे लगे हुए किसी भी बाहरी के घुसने की इजाजत नहीं है भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात है।
वहीं दूसरी ओर आर्थिक के भाई अशरफ को भी नैनी जेल में बरेली जेल से लाया गया है। उसकी भी सुरक्षा कड़ी है। उसे भी आजा अदालत में पेश किया जाना है।
- Advertisement -