- Advertisement -
यूपी: उमेश पाल अपहरण कांड में अतीक अहमद समेत तीन आरोपियों को प्रयागराज एमपी एमएलए कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इधर आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने पर प्रयागराज कोर्ट के बाहर वकीलों ने जबरदस्त हंगामा किया है वकीलों की मांग है कि इन्हें फांसी दी जाए।
वहीं दूसरी ओर उमेश पाल के परिवार वालों का कहना है कि अपहरण केस में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है तो उमेश पाल के हत्या के मामले में उन्हें फांसी दी जाए। उन्होंने सीएम योगी से मांग की है कि इन्हें फांसी दी जाए।
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक वकील जूतों की माला लेकर खड़े हैं जो कि अतीक को बनाना चाहते हैं। कोर्ट के बाहर सुरक्षाबलों ने उन्हें रोक रखा है।
बताया जाता है कि इस केस में अतीक समेत हनीफ और दिनेश पासी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।
इधर अतीक अहमद के वकील का कहना है कि वह फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट जाएंगे।
- Advertisement -