- Advertisement -
यूपी: मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक प्रयागराज एमपी एमएलए कोर्ट में एक फैसले में उमेश पाल अपहरण कांड में 10 आरोपियों को दोषी करार दिया है। अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ सभी धाराओं में दोषी करार दिए गए हैं। थोड़ी देर बाद कोर्ट उनके सजा का ऐलान कर सकता है। फिलहाल सजा पर बहस जारी है।
हालांकि इस बाबत आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है।
वहीं खबर आ रही है कि कोर्ट में अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ दोनों मिले दोनों एक दूसरे के गले मिले और रोए।
माफिया अतीक अहमद और उनके वकील ने कोर्ट ने कम से कम सजा देने की गुहार लगाई है।
दूसरी ओर बताया जा रहा है कि कोर्ट परिसर में अतीक के खिलाफ वकीलों ने नारेबाजी की है। अतीक अहमद वकीलो में धक्का-मुक्की की खबर आ रही है। वहीं खबर यह भी है कि अतीक अहमद दोषी करार दिए जाने के बाद रोने लगा।
अतीक के वकीलों का कहना है कि वे ऊपरी अदालत तक जाएंगे।
इधर खबर आ रही है कि अतीक अहमद के भाई अशरफ के खिलाफ सबूत नहीं मिलने के कारण उसे दोषमुक्त कर दिया गया।
- Advertisement -