जमशेदपुर: कोल्हान अध्यक्ष शंकर गुप्ता द्वारा दो दिन पहले दैनिक जागरण के मुसाबनी क्षेत्र के पत्रकार सुजीत सरकार के साथ दुर्गापूजा के दिन समाचार संकलन के दौरान हुई मारपीट में ठोस पहल की गई. बताते चलें कि पत्रकार सुजीत सरकार के साथ कुछ अपराधिक और शरारती तत्वों ने समाचार संकलन के दौरान मारपीट की तथा घायल कर दिया, जिसके बाद सुजीत सरकार ने मुसाबनी थाने में लिखित शिकायत की और मामले को संज्ञान में लेते हुए थानेदार द्वारा गैर जमानतीय धाराएं लगाई गईं लेकिन उसके अगले दिन ही उन आरोपियों में से एक आरोपी ने जाकर मुसाबनी थाने में उल्टे शिकायतकर्ता पत्रकार के खिलाफ ही लिखित शिकायत दे दी. जिस आरोपी को गिरफ्तार करना था वह आरोपी किस तरह से थाने में जाकर लिखित शिकायत देता है और फिर मुसाबनी थानेदार की मंशा भी समझ आती है कि वह इस मामले में सिर्फ समझौते के प्रयास के लिए ही आरोपियों से शिकायत पत्र ले चुका है.इसकी जानकारी जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों को शंकर गुप्ता द्वारा दे दी गई थी.थानेदार की गैर जिम्मेदाराना हरकत से एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी और क्षेत्र के पत्रकारों की नाराजगी के बाद आज शंकर गुप्ता ने अपने कलम की आवाज को बुलंद करते हुए पत्रकारहित में एक मांगपत्र जिले के पोटका विस क्षेत्र के कार्यक्रम में सीएम तक पहुंचा दिया गया है.कभी पोटका विधायक मेनका सरदार ने ही पत्रकार सुरक्षा कानून विधानसभा सत्र में उठाने की बात ऐसोसिएशन के सदस्यों से की और आज तक कुछ नहीं किया.आज उनके ही विस क्षेत्र में मुख्यमंत्री को पत्रकारों ने अपने सम्मान की सुरक्षा के लिए एक कदम बढ़ाया है.हालांकि यह घटना घाटशिला क्षेत्र की है लेकिन मुसीबत की घडी़ में ऐसोसिएशन को छोड़ कोई भी पत्रकारों के समर्थन में नहीं आया.मांगपत्र सौंपने वालों में आज शंकर के साथ ऐसोसिएशन से जुडे़ राकेश मिश्रा,अनूप गुप्ता,विरेंद्र सिहं,गुलाम नबी आजाद,शिवकुमार, सरायकेला खरसंवा जिला अध्यक्ष पत्रकार रविकांत गोप,कोल्हान महासचिव रासबिहारी मंडल,अभीजीत सेन,मुन्ना शर्मा,मोहम्मद कलीमुद्दीन,संजय सरदार और ऐसोसिएशन के अन्य सदस्य भी मौजूद थे.अब देखना है कि सीएम पत्रकारहित में क्या करते हैं!