[वार्ता स्पेशल मनोरंजन]:[composed by Satish sinha] एक ओर कोरोना दूसरी ओर बारिश का होना। ऐसे में झारखंड वार्ता समय-समय पर आपके मनोरंजन के लिए कुछ नया करने की जुगत में भीड़ रहता है आपको बेहतरीन खबरों से अपडेट कराते रहने के साथ-साथ आपके मनोरंजन का भी ख्याल रखता है। इसी कड़ी में आज हम आपको हरियाणवी छोरी सपना चौधरी के उस वायरल गाने के वीडियो के साथ रूबरू करा रहे हैं। आज भी सपना चौधरी के पुराने गाने भी देश से लेकर विदेशों में भी धूम मचा रहे हैं और वायरल होते जा रहे हैं इसी में से एक पुराना गाना ‘तू चीज लाजवाब’ जो कि लगभग तीन वर्ष पहले धूम मचाया था और आज भी जमकर ट्रेन कर रहा है। जबकि यह ओरिजिनल गीत नहीं है। यह गाना है’ तू चीज लाजवाब’
यह गीत यूट्यूब पर इन दिनों धूम मचाते हुए वायरल हो रहा है। लीजिए आप भी देखिए
https://youtu.be/neqdZcWh7_0