मुरी:- मुरी ओपी क्षेत्र के कुटाम निवासी खेरउद्दीन अंसारी के एटीएम कार्ड बदलकर 15500 रुपए निकालने को लेकर मुरी ओपी थाना में मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार खैरूद्दीन बड़ा मुरी स्थित यूनियन बैंक के एटीएम से पैसा निकालने पहुंचे। जहां उन्हें पैसे निकालने में दिक्कत होने लगी। इसी क्रम में उस युवक ने उनका मदद करते हुए एटीएम बदलकर उनके खाते से ₹15500 निकाल लिया। इस संबंध में मुरी ओपी में मामला दर्ज किया गया है। मुरी पुलिस द्वारा एटीएम के सीसीटीवी फुटेज निकालकर युवक की तलाश की जा रही है। इस संबंध में मुरी ओपी प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि ग्रामीण एटीएम को लेकर जागरूक हो। अपना एटीएम किसी को ना दें। नहीं तो आगे भी ऐसी घटना होती रहेगी। हम युवक की तलाश कर रहे हैं अपराधी जल्द पकड़ा जाएगा।