हजारीबाग :- एथलेटिक संघ के देखरेख में एकता फुटबॉल मंच ने फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 18 मार्च से 23 मार्च तक चंदवार मैदान में किया गया है। एकता फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में बीर बीर फुटबॉल क्लब और मोरागीं फुटबॉल क्लब के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ। जिसमें वीर वीर फुटबॉल क्लब ने ट्राई ब्रेकर में मोरागीं फुटबॉल क्लब को 4-2 से हराया।
एकता फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का उद्घाटन सदर प्रखंड की प्रखंड विकास पदाधिकारी गुंजन सिन्हा ने किया ।इस मौके पर हजारीबाग एथलेटिक संघ के सचिव भैया मुरारी सिन्हा, बहादुर राम ,धनेश्वर गोप, मनोज राम ,गुरहेत के मुखिया महेश तिग्गा ,चंदवार के मुखिया रीना देवी, बहेरी के मुखिया पवन यादव ,लालधारी राम, देवेंद्र यादव, जुगल यादव, जागो यादव ,तथा रेफरी में परमेश्वर गोप, नेमन महतो, रमेश मुर्मू, कृष्णा हेंब्रोम, साथ ही साथ काफी संख्या में खेल प्रेमी दर्शक मौजूद थे।
संवाददाता -भास्कर उपाध्याय
- Advertisement -