रांची : नागरिकता संशोधन बिल संसद में पास होने पर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन झारखंड प्रदेश के महिला सचिव सीमा परवीन ने जोरदार विरोध किया है। उन्होंने कहा कि हमारा मुल्क सेकुलर है यह बिल दस्तूर के बुनियादी उसूलों के खिलाफ है। सीमा परवीन ने कहां की इस बिल से भाजपा को एक नया बोट बैंक मिलने की उम्मीद है। अपना जनाधार बढ़ाने के चक्कर में भाजपा देश को एक संकट की और धकेल रही है। एक तरफ हमारे देश में घुसपैठियों की समस्या है जिससे हम निजात पाना चाहते हैं क्योंकि हम पर पहले से ही जनसंख्या का बोझ है। यह बोझ कम करने की कवायद एनआरसी के बहाने की जा रही है लेकिन दूसरी तरफ कैब के जरिए जनसंख्या बढ़ाने का रास्ता भी खोला जा रहा है।
और मजहबी बुनियाद पर मुल्क को बांटने की कोशिश हो रही है। यह बिल मुल्क को बांटने वाला है। सीमा परवीन ने केंद्र सरकार से बिल को वापस लेने की मांग की है। उन्होंने सभी संस्थाओं से कहा कि आप लोग कैब और एनआरसी का बाइकाट करने के लिए खुलकर सामने आए।