जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा भारतीय संविधान के महत्त्व को समझने के उद्देश्य संविधान दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ आर के चौधरी के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. मुदिता चंद्रा ने किया ।
इस मौके पर राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर डीएन उपाध्याय , डॉ राजेंद्र भारती , सुश्री निशा कोंगारी , डॉ एसके झा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए संविधान के महत्व को बताया। कार्यक्रम के अंत में नवनीत कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया । इस मौके पर डॉ बीएन ओझा , डॉक्टर बीपी महारथा , उज्जवल चक्रवर्ती, एसएन मिश्रा, आरसी ठाकुर के अलावे काफी संख्या में शिक्षक ,शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं एनएसएस के स्वयंसेवक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डा. आर के चौधरी ने किया।