- Advertisement -
जमशेदपुर :गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज की एनएसएस स्वयंसेवक वैशाली श्रीवास्तव का चयन रिपब्लिक डे परेड, नई दिल्ली के लिए होने पर प्राचार्य डॉ. मुदिता चंद्रा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इनके चयन से महाविद्यालय परिवार गौरवान्वित है। उन्होंने वैशाली श्रीवास्तव का स्वागत करते हुए कहा कि इस महाविद्यालय से प्रथम बार आरडी परेड के लिए एनएसएस से चयन हुआ है , इसके लिए उन्होंने एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डा. आर के चौधरी को बधाई दिया ।
इस मौके पर डॉ. चौधरी ने बताया कि झारखंड प्रदेश से सात एन एस एस स्वयंसेवकों का चयन आरडीसी दिल्ली के लिए हुआ है, जिनमें तीन कोल्हान विश्वविद्यालय से हैं। इनमें एबीएम से वैशाली श्रीवास्तव, एलबीएसएम कॉलेज से मनीषा राय एवं करीम सिटी कॉलेज से विकास दास शामिल हैं। इस मौके पर डॉ. डी एन उपाध्याय, डा. बीबी भुइयां, नवनीत कुमार सिंह ,एसएन मिश्रा ,आरसी ठाकुर, एनएसएस के वरिष्ठ स्वयंसेवक विवेक कुमार ,राजकुमार ,सोनू कुमार, कशिश कुमारी ,राखी शर्मा ,सपना हेमब्रम, सूरज बाग ,आदित्य चौधरी ,आशुतोष कुमार ,आयुष कुमार ,श्रेया श्रीवास्तव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
- Advertisement -