18.8 C
New York
Saturday, June 3, 2023

एलबीएसएम एनसीसी ने चलाया स्वच्छता एवं एड्स जागरूकता अभियान

- Advertisement -

जमशेदपुर:करनडीह स्थित एलबीएसएम कालेज की एनसीसी इकाई द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ रविवार को संकल्प के साथ किया गया। साथ ही विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 123 कैडेटों ने भाग लिया।

इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी कैप्टन डा. आर के चौधरी ने बताया कि आज से पन्द्रह दिसंबर तक चलने वाली स्वच्छता पखवाड़ा के तहत रैली, विचार गोष्ठी, सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई के अलावे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि कल विशाल स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली जाएगी।

कैप्टन डा. चौधरी ने यह भी बताया कि विश्व एड्स दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार गुप्ता ने एड्स के कारण, लक्षण एवं बचाव के उपाय को बताते हुए कहा कि जागरूकता से ही इस लाइलाज बीमारी से बचा जा सकता है। इस मौके पर प्रो. विनोद कुमार एवं मोडल कालेज खरसावां के प्रभारी प्राचार्य प्रो. उमाशंकर सिंह ने भी अपना विचार व्यक्त किए।संगोष्ठी के आयोजन में वरिष्ठ कैडेट सोमनाथ टुडू का अहम योगदान रहा।

- Advertisement -

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles