जमशेदपुर: करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने तीन दिनों का टाटानगर रेलवे स्टेशन पर विशेष कैंप लगाकर 19631 बच्चों को पोलियो रोधी ड्रॉप दिया । 19 जनवरी से प्रारंभ इस राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान में टाटानगर रेलवे स्टेशन, टाटानगर से गुजरने वाली विभिन्न ट्रेन में सफर कर तथा अन्य ट्रांजिट बूथ पर कैडेट दिन रात लगे रहे । इन कैडेटों ने लगातार 60 घंटे तक इस अभियान में सहयोग कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
एनसीसी के इस विशेष शिविर का विधिवत समापन संध्या चार बजे प्राचार्य डॉ. अमर सिंह एवं इस अभियान के पर्यवेक्षक सह एनसीसी इंचार्ज कैप्टन डॉ आर के चौधरी द्वारा किया गया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. अमर सिंह ने इस राष्ट्रीय अभियान में नि:स्वार्थ भाव से पूरी निष्ठा के साथ लगे एनसीसी कैडेटों की सराहना करते हुए कहा कि सभी कैडेटों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को कॉलेज परिसर में पुरस्कृत किया जायेगा। वहीं जिला सिविल सर्जन डा. महेश्वर प्रसाद ने कहा कि इन कैडेट्स को जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इस मौके पर प्रो. विनय कुमार गुप्ता, वरिष्ठ कैडेट राजू पात्रो,सोमनाथ टुडू, रमेश सोरेन, सूर्या बिरुली ,अम्ता टुडू, शालिनी मार्डी, बाबूराम सोरेन, बघराय मांझी, बलिया मुर्मू, सनातन हेमब्रम, तृप्ति रानी बेरा,शितल कुमारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
सिल्लीः-12 जनवरी सिल्ली स्टेडियम परिसर में राॅकेट बॉल एसोसिएशन सिल्ली की तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती बनाई गई। जिसमे उपस्थित सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों...