जमशेदपुर:एलबीएसएम कॉलेज में मेकओवर क्लासेस के सहयोग से छात्र- छात्राओं के लिए 50 दिनों का निशुल्क पर्सनालिटी डेवलपमेंट और इंग्लिश कम्युनिकेशन क्लास का उदघाटन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ अमर सिंह,विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो विनय कुमार गुप्ता,कोर्स डायरेक्टर श्री दुर्गेश्वर दास, डॉ मौसमी पॉल,प्रो बिनोद कुमार,डॉ अजेय वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किए।उदघाटन में प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने कहा कि महाविद्यालय के छात्र -छात्राओं के लिए इंग्लिश कम्युनिकेशन बहुत ही आवश्यक है।गौतम बुद्ध -अंगुलिमार डाकू,कृष्णऔर सुदामा का उदारहण देते हुए उन्होंने छात्रों को अपने व्यक्तित्व को उच्च बनाने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने निशुल्क क्लास चलाने के लिए दुर्गेश्वर दास की प्रशंसा की।प्रो विनय कुमार गुप्ता ने कहा यह समय महाविद्यालय के लिए स्वर्णिम काल है।प्राचार्य डॉ अमर सिंह सर के आने से 2 वर्षों में महाविद्यालय की दशा एवं दिशा बदली है और महाविद्यालय विकास की गति में है।कोर्स डायरेक्टर दुर्गेश्वर दास ने पावर प्रिजेंटेशन के माध्यम से पर्सनालिटी डेवलोपमेन्ट और इंगलिश कम्युनिकेशन के महत्व को उजागर किया। उन्होंने विभिन्न उदाहरण के माध्यम से कहा कि गहरी ईक्षा, दृढ संकल्प, समर्पण भाव तथा अनुशासन के द्वारा ही लक्ष्य की प्राप्ति संभव है।डॉ मौसमी पॉल ने कहा कि दुर्गेश्वर दास जी ने जो चार स्तम्भ की बात की है वह एक उत्प्रेरक की तरह छात्रों के जीवन में उचाईयों को छूने में सहायक और प्रेरणादायक रहेगा।नीलिमा टुडू एवं मार्डी ने क्लास के अनुभव को साझा किया। कार्यक्रम का संचालन संजीव मुर्मू ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से ,प्रो अरविंद पंडित,प्रो भगवान साव,प्रो संतोष राम ,ए के सिंह एवं सैकड़ो छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।