- Advertisement -
दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा पुलिस को कुआकोण्डा थाना क्षेत्र निच्चीपारा के पास नाहाड़ी तथा ककाड़ी जंगलों में इन नक्सलियों के जमावड़े की खबर मिली थी। इस सूचना के बाद पुलिस ने जंगलों की घेराबंदी और तीन नक्सलियों को धर दबोचा जब भी कुछ नक्सली फरार होने में सफल रहे। पुलिस सर्चिंग अभियान चला रही है।इनमे छः लाख का ईनामी नक्सली भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। दंतेवाड़ा पुलिस के अनुसार जिला रिर्जव पुलिस बल एंव जिला पुलिस बल के दंतेश्वरी फाईटर की महिला कमांडों ने गिरफ़्तार किया है।गिरफ्तार नक्सलियों पर हत्या, सुरक्षा बालों पर हमला, लूट पाट जैसे कई मामले दर्ज है
एसपी-कलेक्टर को मारने की कर रहे थे प्लानिंग
दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने इस मामले में खुलासा करते हुए बताया कि ये नक्सली एसपी और कलेक्टर पर हमला करने की साजिश रच रहे थे। जिसके पास से नोटबुक भी बरामद हुई है। इस नोटबुक में बकायदा एसपी और कलेक्टर की गाड़ी में कौन सा अधिकारी कहां पर बैठता है ? किस तरफ ड्राइवर बैठता है ? और किधर उनका पीएसओ बैठता है ? इस बात की पूरी जानकारी लिखी गई थी। इसके साथ ही इनके किस रूट में किस स्थिति में माइंस लगाकर कैसे ब्लास्ट करना है, इसकी प्लानिंग भी इस नोटबुक में मिली है। अभिषेक पल्लव ने बताया कि डबल माइंस लगाकर दोनों छक्कों के बीच में नक्सलियों का ब्लास्ट करने का प्लानिंग थी, जिसे हमने इनकी गिरफ्तारी कर नाकाम कर दिया। गिरफ्तार नक्सलियों हड़मा मड़काम डिप्टी कमाण्डर ,कोसा उर्फ शांति प्लाटून सदस्य, देवा उर्फ दिलीप दण्डाकरण्य मजदूर संघ के सदस्य है। इन तीनों नक्सलियों पर छः लाख का ईनाम घोषित है। पकडे गये नक्सलियों के पास से AK-47 राइफल के कारतूस और अन्य विस्फोटक बरामद किया गया है। दंतेवाड़ा पुलिस को इन नक्सलियों की लंबे वक्त से तलाश थी।
- Advertisement -