पटना:बिहार में लालू परिवार का घरेलू झगड़ा कोर्ट और सड़क के बाद अब पुलिस तक जा पहुंचा है. रविवार की देर रात तक चले इस फैमिली ड्रामे में लालू के समधी चंद्रिका राय बारिश में भी राबड़ी आवास के बाहर जमे रहे, लेकिन उनको घर के अंदर एंट्री नहीं मिली.राबड़ी आवास के बाहर देर रात तक बैठे चंद्रिका राय को उनके इलाके के लोगों का साथ मिला. इस दौरान आवास के बाहर 40-50 की संख्या में समर्थक डटे रहे, लेकिन चंद्रिका राय की एक न चली. चंद्रिका राय को बमुश्किल एक कुर्सी मिल सकी जिसपर वह बैठे रहे. इससे पहले डीजीपी से मुलाकात के दौरान चंद्रिका राय ने अपनी बेटी के लिए मदद की गुहार लगाई. इस मामले में जब पटना पुलिस के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.
पुलिस को करना पड़ा था हस्तक्षेप रविवार दोपहर बाद शुरू हुए इस मामले में पटना की सचिवालय थाना को भी हस्तक्षेप करना पड़ा था और पुलिस की एक टीम भी राबड़ी आवास पहुंची थी. इस घटनाक्रम में दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने जहां अपनी सास राबड़ी देवी और ननद मीसा भारती के खिलाफ संगीन आरोप लगाए हैं. वहीं, मीसा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है.