23.06.2022 को ट्रेन नंबर 13351 एक्सप्रेस कोच नंबर डी 2 में एसीपी के कारण किमी संख्या 465/24 पर अचानक रुक गई, इस संबंध में गार्ड ने ऑन ड्यूटी एसएम/गोविंदपुर को एक ज्ञापन दिया की सड़क है कि एक पुरुष व्यक्ति अर्थात् प्रवीण कुमार उम्र लगभग 21 वर्ष पुत्र नरेश पासवान निवासी डांगरा, पी / एस मोहनपुर जिला- गया ट्रेन संख्या 13351 में धनबाद से इरोड जंक्शन यात्रा कर रहा है जो उक्त ट्रेन से नीचे गिरने से घायल हो गया है बाद में ट्रेन गार्ड उसे गोविंदपुर रेलवे स्टेशन ले आया। आरपीएफ/ओपी/गोविंदपुर को सूचना मिलने के बाद एसआई वी के रॉय, एएसआई बी झा, स्टाफ इमरान खान तथा जे मिंज के साथ वहा पहुंचे व
उक्त घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार करवाया । प्राथमिक उपचार के बाद घायल व्यक्ति को ट्रेन नं. 18309 एक्सप्रेस से आरपीएफ/ओपी/गोविंदपुर के अधिकारी और कर्मचारियों की मदद से रेलवे डॉक्टर/हटिया के पास लाया गया जहा मेडिकल स्टाफ ने उक्त घायल व्यक्ति की देखभाल की और उसे प्राथमिक उपचार दिया और
बेहतर इलाज के लिए घायल व्यक्ति को रिम्स/रांची रेफर कर दिया
ऑपरेशन सेवा के तहत एक बोनाफाइड यात्री को आरपीएफ ओपी गोविंदपुर द्वारा चिकित्सा सहायता प्रदान की गयी.
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
READ THIS ALSO
