- Advertisement -
जमशेदपुर :ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी आर्चरी चैंपियनशिप भुवनेश्वर के केआईआईटी, विश्वविद्यालय में 26 से 29 दिसंबर तक आयोजित होने वाला है । यूनिवर्सिटी के इस नेशनल गेम में कोल्हान विश्वविद्यालय की आर्चरी टीम भाग लेगी। इस हेतु आर्चरी खिलाड़ियों के चयन हेतु सरायकेला के दुगुनी स्थित आर्चरी एकेडमी में दो दिवसीय ट्रायल प्रतियोगिता आज शुरू हो गया है ।
इसमें इंडियन, रिकर्व एवं कम्पाउंड इवेंट में मेन एवं वीमेन खिलाड़ियों का चयन कर केयू टीम का विधिवत कल गठित कर दिया जाएगा । टीम की पूरी तैयारी ,चयन से लेकर नेशनल यूनिवर्सिटी गैम में शामिल होने तक की सारी जिम्मेदारी एबीएम कॉलेज के मैथिली विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर एवं खेल प्रभारी डॉ. आर के चौधरी को टीम मैनेजर के रूप में सौंपा गया है। टीम के चयन हेतु आर्चरी कोच वी.एस राव को मुख्य चयनकर्ता बनाया गया है।वहीं अन्य चयनकर्ताओं में अर्चरी कोच सुमित मिश्रा, महर्षि महेंद्र सिंह सिंकू एवं अमरिश दास को शामिल किया गया है।
आज के ट्रायल प्रतियोगिता में कोल्हान विश्वविद्यालय के बारह महाविद्यालयों से बासठ आर्चर भाग लिया। कल बारह बजे इसका समापन एवं पुरस्कार वितरण होने वाला है। इसमें कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. शुक्ला मोहंती मुख्य अतिथि होंगी।इस अवसर पर कुलानुशासक डा. ए के झा, खेल पदाधिकारी डा. एम एन सिंह, द्रोणाचार्य अवार्डी पूर्णिमा महतो, प्राचार्य के एस कालेज डा. जे पी रजवाड़ विशिष्ठ अतिथि होंगे।
केयू टीम मैनेजर डा. आर के चौधरी ने बताया कि इस बार की केयू आर्चरी टीम काफी अच्छी है। इसमें वर्ल्ड चैंपियन विजेता कोमालिका बारी के केयू टीम में आने से आर्चर में काफी उत्साह है। वहीं पिछले वर्ष के गोल्डमेडलिस्ट अश्रिता विरुली एवं सौरभ मुखी भी इस टीम में शामिल है।
- Advertisement -