इस बूथ पर पुलिस और ग्रामीणों की झड़प में एक व्यक्ति की हुई थी मौत
रांची:सिसई विधानसभा क्षेत्र के बघनी गांव स्थित बूथ नंबर 36 पर सोमवार को पुनर्मतदान शांति पूर्वक जारी रहने की खबर है।
शांति पूर्वक मतदान के लिए पुलिस का फ्लैग मार्च
जिला प्रशासन ने बघनी गांव में पुनर्मतदान के 1 दिन पूर्व रविवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।पुलिस ने लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। फ्लैग मार्च में अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) जितेंद्र कुमार देव, सहायक समाहर्ता-सह-सहायक दंडाधिकारी मनीष कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गुमला एवं बसिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी सिसई, अंचलाधिकारी सिसई शामिल थे।
ग्रामीणों और पुलिस की झड़प के दौरान एक व्यक्ति की मौत से रद्द हुआ था मतदान