जमशेदपुर:दक्षिण करनडीह ग्राम पंचायत अंतर्गत मांझी टोला एवं बोदरा टोला के ग्रामीणों के बीच रविवार को 200 परिवारों के बीच इम्युनिटी बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए ईश्वर सोरेन ने बताया कि जिला परिषद सदस्य सुदीप्तो देव राणा के सौजन्य से एवं कुणाल सारंगी पूर्व विधायक बहरागोड़ा एवं भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के प्रेस प्रवक्ता के द्वारा दवा का वितरण किया गया।
इस अवसर में परसुडीह प्रमथनगर के डॉक्टर सरकार प्रमुख रूप से उपस्थित थे और दवाई का उपयोग किस प्रकार किया जाएगा ग्रामीणों को विस्तार पूर्वक बताया। वहीं कुणाल सारंगी ने ग्रामीणों को बताया कोरोना से डरना नहीं हराना है। ग्रामीणों को बताया किम भीड़भाड़ जगह में जाने से बचे किसी से हाथ ना मिलाएं।बार-बार साबुन से 20 मिनट तक हाथ धोए विशेषकर बाहर से आने पर किसी भी व्यक्ति से कम से कम 1 मीटर की दूरी बना कर बात करें बहुत ही आवश्यक हो तभी यात्रा करें।विशेषकर 60 वर्ष से ऊपर बुजुर्ग एवं 10 वर्ष से नीचे के बच्चे घर पर ही रहे साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। आसपास के एरिया को साफ सुथरा रखें बाहर से आने पर जूता चप्पल घर के बाहर खोलें हाथ पैर धो कर घर में प्रवेश करें अति आवश्यक हो तभी यात्रा करें यात्रा में जाने से पहले तथा बाद में सुरक्षा का पूरा इंतजाम अवश्य करें मास्क जरूर लगाएं। अपने हाथों से आंख नाक मुंह इत्यादि छूने से बचे एवं ऐसा करने से पहले हाथ अच्छी तरह से धो लें। खांसी होने की स्थिति में रूमाल तौलिया टिशू पेपर से मुंह नाक ढंक कर रखें। इस कार्यक्रम में अमित कुमार मिश्रा, अरविंद सिंह, वीके सिंह, नूपुर बनर्जी बाबू, एसके चटर्जी, ईश्वर सोरेन रविंदर मुर्मू भोपाल मुगलों महापात्र आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल थे।
- Advertisement -