एजेंसी : कानपुर शूटआउट में 8 पुलिस वालों की जान लेने वाला गैंगस्टर विकास दुबे 24 घंटे के बाद भी लापता है। विकास की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। शुक्रवार को रात भर पुलिस की अलग अलग टीम विकास की तलाश में छापेमारी करती रही।
इसकी बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है कि पुलिस के लोग ही विकास दुबे के साथ मिले हुए थे और उसे पुलिस रेड की पल पल की जानकारी पहुंचा रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक विकास दुबे की कॉल डिटेल से खुलासा हुआ है कि पिछले 24 घंटो में विकास की कई पुलिस वालों से बातचीत हुई थी। बताया जा रहा है कि चौबेपुर थाने के ही एक दारोगा ने ही विकास दुबे को पुलिस रेड की सूचना पहले ही दे दी थी।
पुलिस के शक के घेरे में एक दारोगा, एक सिपाही और एक होमगार्ड है। तीनों की कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि शुक्रवार को तड़के पुलिस और विकास दुबे गिरोह के बीच हुए खू’नी मु’ठभे’ड़ में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। इस मु’ठभे’ड़ में गिरोह के दो हमलावर भी मारे गए हैं। इस घटना ने उत्तर प्रदेश की क़ानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए। योगी सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को आदेश दिए हैं कि हर हाल में दोषियों को सबक सिखाया जाए ताकि फिर कोई ऐसी दुस्साहस न कर सके।