कोहरामखासमखासजन की बातजमशेदपुर कार ने ट्रेलर को मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल By Satish Sinha - December 29, 2019 0 Facebook Twitter WhatsApp जमशेदपुर: टेल्को जेम्को रोड पर खड़ी ट्रेलर को पीछे से कार ने टक्कर मार दी। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दो घायल बताए जाते हैं। पुलिस मौके वारदात पर पहुंच गई है। मृतक के शव को टाटा मोटर्स के शीतगृह में रख दिया गया है जबकि घायलों का इलाज टाटा मोटर्स अस्पताल में चल रहा है। मृतक सहित घायलों की पहचान नहीं हो पाई है उनकी पहचान का प्रयास जारी है। घटना आज संध्या की बताई जाती है।