- Advertisement -
दुमका: हंसडीहा सरैहाट नेशनल हाईवे पर 133 स्थित धमनाकुंडा मोड़ के पास कार से बराती जा रहे 5 लोगों में से एक सड़क दुर्घटना में दो की मौत हो गई। इस बात की सूचना जब पर आती पार्टी को लगी तो खुशी के क्षण गम में बदल गए और कोहराम मच गया। जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल है जिनकी स्थिति दयनीय बताई जा रही है। बताया जा रहा है की ओवरटेक करने के दौरान कार एक पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। कार के मलवे में बुरी तरह फंसे हुए थे जिन्हें गैस कटर से काटकर निकाला गया। उक्त घटना गुरुवार देर रात की है।
खबरों के मुताबिक बारात में शामिल होने के लिए जा रहे दुमका जिला स्कूल के शिक्षक गौतम यादव और अभिषेक कुमार की इस सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत मौके वारदात पर हो गई। वहीं कार में सवार तीन अन्य लोग बुरी तरह घायल है जिनकी स्थिति दयनीय है जिन्हें इलाज हेतु सरैयाहाट अस्पताल में भर्ती किए जाने की खबर है।
- Advertisement -