- Advertisement -
जमशेदपुर: एक बार फिर बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। कब बिजली आती है कब चली जाती है कोई टाइम टेबल नहीं है चाहे रात को 12:00 बजे आराम करने का समय हो या दोपहर का 2:00 बजे खा कर आराम करने का समय हुआ बिजली व्यवस्था गुल हो जाती है। जिसके कारण जनता में एक बार फिर से त्राहिमाम मच गया है। इस उमस और भीषण गर्मी में लोग गर्मी से बेहाल हैं।लोगों की नींद पूरी नहीं हो रही है और तो और लोग बीमार भी हो रहे हैं। रात के 1:00 बजने जा रहे हैं जमशेदपुर के ग्रामीण क्षेत्रों मेंकितनी देर से बिजली गुल है।
ऐसी दशा में बता दें कि पिछले दिनों बिजली व्यवस्था रामनवमी के बाद से चरमरा गए थी अगर बिजली व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन ज्ञापन चेतावनी का सिलसिला शुरू हो गया था। इसी बीच सोशल मीडिया पर पर एक खबर तेजी से वायरल होने लगा था जिसमें हरफनमौला ऑलराउंडर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी ने बिजली के अव्यवस्था के खिलाफ कर दिया था। जिसके बाद काफी हद तक व्यवस्था में सुधार नजर आ रहा था लेकिन फिर से एक बार पिछले कुछ दिनों से बिजली व्यवस्था चरमरा गई है लोगों में त्राहिमाम मचने लगा है।
वहीं दूसरी ओर लोगों को फिर से एक बार साक्षी मैडम याद आ रही है। लोग कहते फिर रहे हैं काश फिर से एक बार साक्षी मैडम ट्वीट कर देती।
- Advertisement -