सिल्ली- सिल्ली के किता निवासी रतन कुमार महतो सत्यार्थी ने जयशंकर प्रसाद स्मृति सम्मान पाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। रांची मेन रोड स्थित टेलिफोन भवन में पिछले 4 फरवरी को आयोजित सातवां जयशंकर प्रसाद स्मृति समारोह में मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडे, पद्मश्री मुकुंद नायक, डॉ अशोक प्रियदर्शी, डॉ माया प्रसाद एवं बीएसएनएल के जीएम उमेश प्रसाद साह ने सामुहिक रूप से रतन कुमार महतो सत्यार्थी को जयशंकर प्रसाद स्मृति सम्मान दे कर सम्मानित किया। उन्हें यह सम्मान कुड़माली भाषा के कविता रचनाओं व साहित्यिक एवं सामाजिक गतिविधियों के लिए दिया गया। ज्ञात हो कि रतन कुमार महतो सत्यार्थी भारत मौसम विज्ञान विभाग से सेवानिवृत्ति के बाद कुड़माली साहित्य सृजन में लगे हैं। ये स्थानीय इतिहासकार भी हैं। शहीद रघुनाथ महतो पर लिखी इनकी पुस्तक को प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर भी सम्मान मिला है। इनका मानना है कि सिल्ली और पांच परगना क्षेत्र ही नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के क्षेत्रों में भी कुड़माली साहित्यिक प्रतिभाओं की कमी नहीं है। अर्थाभाव में बहुत साहित्यकारों की रचनाएं सामने नहीं आ पा रही है। भाषा प्रेमियों को इस और ध्यान देना चाहिए। सत्यार्थी सिल्ली पेंशनर समाज के भी सदस्य हैं।