रामगढ़ : रामगढ़ के कुजू घाटी में अनियंत्रित होकर एक गैस टैंकर पलट गया है। जिसके बाद टैंकर से लगातार गैस का रिसाव हो रहा है। गैस टैंकर पलटने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एहतियात के तौर पर आवागमन को रोक दिया है।
जिसके बाद मौके पर सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। किसी भी दुर्घटना की आशंका को देखते हुये प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है। प्रशासन ने आसपास के गांव में चूल्हा चलाने पर भी रोक लगा दी है। प्रशासन ने आसपास के गांव के लोगों से एहतियात के तौर पर आग न जलाने की अपील की है। गैस रिसाव को रोकने के लिए बोकारो से स्पेशल टीम को बुलाई गई है।
चार-पांच किलोमीटर लंबी जाम लगी
गैंस टैंकर पलटने से सड़क के दोनों ओर चार-पांच किलोमीटर लंबी जाम लग गई है। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। दूर-दराज से आने वाले यात्री इस जाम की वजह से परेशान हैं। प्रशासन की मानें तो गैस रिसाव बंद कर टैंकर को हटाने तक आवागमन शुरू नहीं किया जा सकता है।
सिल्लीः-12 जनवरी सिल्ली स्टेडियम परिसर में राॅकेट बॉल एसोसिएशन सिल्ली की तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जयंती बनाई गई। जिसमे उपस्थित सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों...